आगरालीक्स…आगरा में एक और पुराना मकान गिरा. बारिश के कारण ढह गई मकान की छत…मां बेटी और एक बच्चा घायल
आगरा में पुराने घरों के गिरने का सिलसिला जारी है. शाहगंज, कूंचा साधुराम के बाद अब भाना सदर के सुल्तानपुरा में एक पुराने मकान की छत गिर गई. हादसे में मां, बेटी और बच्चा घायल हो गया है. इन्हें इलाज के लिए एसएन में भर्ती कराया गया.
लोगों ने बताया कि आज अचानक मकान की छत गिर गई. मकान की छत गिरते ही चीख पुकार मच गई. घर के अंदर मां—बेटी और एक बच्चा मलबे में दबे थे. पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में से तीनों को बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायल तीनों केा एसएन मेडिकल भेजा.फिलहाल तीनों की हालत ठीक है.