आगरालीक्स..आगरा में आज रात को एक घंटे गैरजरूरी लाइटें रहेंगी बंद. अर्थ आवर के तहत लाइट बंद रखने की अपील. जानें टाइमिंग और वीडियो देखें
आगरा में आज रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक अर्थ आवर के तहत अनावश्यक व गैर जरूरी लाइटें बंद करने की अपील की गई है. आगरा की कई संस्थाओं ने सभी शहरवासियों से अपील की गई है कि रात साढ़े 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक गैर जरूरी लाइटें बंद रखें. दयालबाग के राधास्वामी सत्संग सभा की ओर से इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया है.
अर्थ आवर वर्ल्ड वाइड फंड का एक अभियान है जिसका मकसद लोगों को बिजली के महत्व के प्रति और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है. अर्थ आवर में दुनियाभर के नागरिकों से न सिर्फ एक घंटे के लिए गैर जरूरी लाइट्स को बंद रखने की अपील की जाती है बल्कि सौर ऊर्जा को भी अपनाने की सलाह भी दी जाती है. इस अभियान की शुरुआत वर्ष 2007 में आस्ट्रेलिया से शुरू हुई थी जो कि आज विश्व के 180 देशों में चलता है.