Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Agra Newsd: Agra’s Puran Dawar becomes chairman of CLE North region for the fifth consecutive time…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के पूरन डावर लगातार पांचवीं बार बने काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) उत्तर क्षेत्र के चेयरमैन…इनको भी मिला दायित्व
भारत सरकार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत – काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) उत्तर क्षेत्र के पांचवी बार एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित हुए। शनिवार को दिल्ली में हुई सीएलई उत्तर क्षेत्र की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें उत्तर क्षेत्र का चेयरमैन चुना गया है। दो साल कार्यकाल के इस पद पर पूरन डावर इससे पूर्व चार बार निर्विरोध रह चुके हैं यह उनका पांचवा कार्यकाल है। इस पद पर पुनः चुने जाने पर पूरन डावर ने काउंसिल के पदाधिकरियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए इंडस्ट्री उत्थान के लिए अपने कर्तव्यों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए विकास की बात कही।
साथ ही पूरन डावर ने कहा यह हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का समय है। आइए इस यात्रा को एक साथ शुरू करते हुए सहयोग और तालमेल की शक्ति का उपयोग करें। फुटवियर उद्योग में 2030 तक 47 बिलियन अमरीकी डालर के हमारे महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम तैयार है।
इनको भी मिला दायित्व
संजय लीखा, विपन सेठ, मोती लाल सेठी, गोपाल गुप्ता, अजीत कलसी एवं राहुल चौधरी केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य चुने गये वहीं राजीव वासन, हर सिमरन अलग प्रांतीय कार्य समिति के सदस्य चुने गये।
उनके चुने जाने पर आगरा के जूता उद्योग में ख़ुशी की लहर है। एफमेक कन्वीनर कैप्टन एएस राणा, उपाध्यक्ष राजेश सहगल, सचिव ललित अरोड़ा, कोषाध्यक्ष श्याम बंसल, एफएएफएम अध्यक्ष कुलदीप सिंह, आस्मा अध्यक्ष उपेंदर सिंह लवली, सहायक निदेशक सीएलई आर.के. शुक्ला आदि ने बधाई दी।