आगरालीक्स ….आगरा के राजा की मंडी स्टेशन पर एक और हादसा, ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से दवा कंपनी में एरिया मैनेजा की मौत, इससे पहले सिपाही की चक्कर आने के बाद ट्रेन की चपेट में आने से हो चुकी है मौत।
आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर 18 अप्रैल को एक और हादसा हो गया। जीआरपी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार का मीडिया से कहना है कि 18 अप्रैल को एक दवा कंपनी में एरिया मैनेजर रमेश कुमार यादव दिल्ली जाने के लिए सुबह 11 बजे राजा की मंडी स्टेशन पर ट्रेन में बैठ रहे थे, ट्रेन चल रही थी। उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन की चपेट में आ गए, हादसे में रमेश कुमार यादव का निधन हो गया। दवा कंपनी में एरिया मैनेजर रमेश कुमार यादव 15 साल से आगरा में परिवार के साथ रह रहे थे वे मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले थे।
सिपाही की हो चुकी है मौत
इससे पहले राजा की मंडी स्टेशन पर एक सिपाही की मौत हो चुकी है। प्लेटफार्म पर डयूटी कर रहे सिपाही को चक्कर आ गए थे, वे मालगाड़ी की चपेट में आ गए और मौत हो गई थी।