Agra News: Art exhibition ‘Rangavali’ started at DEI, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डीईआई में शुरू हुई कला प्रदर्शनी ‘रंगावली’ स्टूडेंटस की कला को देख एसपी सिटी ने की तारीफ…
डीईआई में कला प्रदर्शनी ‘रंगावली’ का शुभारंभ
ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, में आज दिनांक 19 अप्रैल 2022 से दो दिवसीय कला प्रदर्शनी “रंगावली” ‘ललित कला का इंद्रधनुष’ का शुभारंभ हुआ, जो 20 अप्रैल 2022 तक चलेगी। मुख्य अतिथि एसपी सिटी विकास कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित विविध कला कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और छात्राओं को शुभ आशीष प्रदान करते हुए कहा कि “आपका कठिन परिश्रम ही भविष्य में आपको सफलता प्राप्त करायेगा।” कला प्रदर्शनी में बी.एफ.ए., एम.ए., बी. वॉक. (कमर्शियल आर्ट, सेरेमिक एंड पॉटरी और टेक्सटाइल) की छात्राओं तथा विभाग के शोधार्थियों द्वारा विविध कला कार्य पेंटिंग, प्रिंटमेकिंग, अप्लाइड आर्ट, मूर्ति शिल्प, पोट्रेट स्टडी, मिनिएचर पेंटिंग आदि का आकर्षक रूप में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी के संरक्षक प्रोफेसर प्रेम कुमार कालड़ा, निदेशक, डी.ई.आई. ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तर के निदेशक डॉ. अशोक श्रोत्रिय ने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान के छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के संदर्भ में जो कला कार्य प्रदर्शित किया है वह बहुत ही उल्लेखनीय है। कला प्रदर्शनी की आयोजन समिति में डॉ० मीनाक्षी ठाकुर, विभागाध्यक्ष, ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग, डॉ० नमिता त्यागी, डॉ० सोनिका, डॉ० विजया कुमार, डॉ० लकी टोंक, हर्षिका, डॉ० अचला वर्मा, गरिमा यादव, गीतिका गुंबर, फरहीन इश्तियाक, डॉ० अमित कुमार जौहरी, डॉ० कंचन कुमारी, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव आदि का सहयोग रहा।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा, उनके प्रदर्शन के अतिरिक्त उन्हें उद्यमिता की ओर अग्रसर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया भी किया गया। प्रदर्शनी में संस्थान की कोषाध्यक्ष स्नेह बिजलानी, प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना, डीन, कला संकाय, प्रोफेसर कमलजीत संधू , विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग व डॉ० प्रेम शंकर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। श्री अशोक कुमार, धनंजय गुप्ता एवं हिमांशु का विशेष सहयोग रहा।