आगरालीक्स ……आगरा में ताजमहल के पास आसमान में हवाई करतब दिखाने वाले सोल फ्लायर्स के नाम से मशहूर स्काई डाइवर्स के खिलाफ एएसआई द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा, जानें क्या है मामला।

आगरा में मंगलवार को एनर्जी ड्रिंक रेड बुल इंडिया द्वारा विंगसूट फ्लाई पास्ट नाम से सोल फ्लायर्स ने आसमान में करतब दिखाए। ताजमहल के पास यमुना के पार ग्यारह सीढ़ी के पास सोल फ्लायर्स के नाम से मशहूर छह बार के विश्व चैंपियन फ्रेडरिक फुगेन, विन्सेंट कोटे और आरेलियन चाटर्ड ने 5000 फीट की उंचाई से छलांग लगाई। हवा में तिरंगा बनाया और पैराशूट से नीचे उतरे।
मेहताब बाग में चोरी छिपे खिचाएं फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो
सोल फ्लायर्स के सोशल मीडिया पर मेहताब बाग में विंग सूट पहनकर फोटो खिंचाने के फोटो अपलोड किए हैं, जबकि स्मारक के अंदर इस तरह के फोटो नहीं कराए जा सकते हैं। इस मामले में एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल का मीडिया से कहना है कि प्रतिबंध के बाद भी फोटो कराए गए हैं, इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।