Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News : Three year old child fall in pithole full with rain water died #agra
आगरालीक्स… दर्दनाक आगरा में खोद कर छोड़ दिया गड्ढा, बारिश से भरा पानी, तीन साल का मासूम गिरा, मौत, अब पता नहीं चल रहा गड्ढा किसने खोदा।

आगरा के एत्मादपुर के गांव धरैरा से रेलवे ट्रैक के किनारे होकर जा रही सड़क खंदौली सहित अन्य गांवों को हाईवे से जोड़ती है। करीब दो महीने पहले पटरी की मरम्मत करने के लिए सड़क के किनारे से मिटटी खोदी गई और पटरी की मरम्मत की गई। इससे सड़क के किनारे गड्ढा हो गया, इस गड्ढे को भरा नहीं दिया।
पानी से भरे गड्ढे में गिरा चिराग मौत
गांव धरेरा में हरगोविंद का सड़क किनारे घर है, घर पर उनकी पत्नी रुकेश देवी, इकलौता बेटा तीन साल का चिराग, बेटी भूमिका और प्राची थी। रुकेश देवी घर का काम कर रहीं थी। चिराग खेलते खेलते गड्ढे तक पहुंच गया और पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। चिराग की दादी राधा देवी बाहर निकल कर आईं, उन्होंने चिराग को पानी से भरे गड्ढे में गिरा देख शोर मचा दिया।स्थानीय लोग आ गए, चिराग को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
पता करा रहे किसने खोदा गड्ढा
इस मामले में तहसीलदार ब्रहृानंद कठेरिया का मीडिया से कहना है कि गड्ढा किसने खोदा, इसकी जांच कराई जा रही है।