आगरालीक्स…Agra News : आगरा के वरिष्ठ सर्जन डॉ. एसडी मौर्या की पुत्री डॉ. चारू सिंह के हास्पिटल का पंजीकरण निरस्त। ( Agra News : Astraa Hospital registration cancelled#Agra)
आगरा के नीवर निकुंज, सिकंदरा में संचालित आस्त्रा हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. चारू सिंह ने सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण निरस्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार, डॉ. एसडी मौर्या की पुत्री डॉ. चारू सिंह द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर आस्त्रा हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। आस्त्रा हॉस्पिटल में अब कोई चिकित्सिकीय कार्य नहीं किया जा सकेगा।
