Agra News: Story of Siyaram in Bhajan evening in Agra…#agranews
Agra News : ATM Thieves put plate on cash window, duped 15 customers money #Agra
आगरालीक्स …( Agra News) .आगरा में एटीएम की कैश विंडों में लगाई प्लेट, 15 लोगों का कैश नहीं निकला और एकाउंट से पैसे कटते गए। शातिर कैश निकाल ले गए। सीसीटीवी की जांच में खुला मामला। ( Agra News : ATM Thieves put plate on cash window, duped 15 customers money)
आगरा की एलआईसी बिल्डिंग में कैनरा बैंक का एटीएम है। एटीएम में शातिरों ने जिस विंडो से कैश निकलता है उसमें प्लेट लगा दी। एटीएम से कैश निकालने के लिए लोगों ने ट्रांजेक्शन किया, पूरा प्रोसिस होने के बाद भी कैश नहीं निकला। लोग एटीएम में कैश न होने की समझ कर चले गए लेकिन कुछ देर बाद ही उनके एकाउंट से कैश निकलने का मैसेज आ गया।
आनलाइन शिकायत के बाद खुला मामला
एक युवक ने एटीएम से 6500 रुपये निकाले, कैश नहीं निकला और एकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आ गया। युवक ने आनलाइन शिकायत की, वरिष्ठ बैंक प्रबंधक त्रिलोकी ने पुलिस को बताया कि एटीएम से कैश न निकलने की आनलाइन शिकायत पर सीसीटीवी चैक किए गए। इसमें एक युवक एटीएम की कैश विंडो से छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दिया। युवक द्वारा कैश विंडो में प्लेट लगा दी गई, ट्रांजेक्शन का प्रोसिस पूरा होने के बाद विंडो के आगे प्लेट लगी होने के कारण कैश बाहर नहीं निकलता है। ग्राहक के जाने के बाद युवक अंदर जाकर प्लेट हटाकर कैश निकाल रहा था। पुलिस जांच में जुटी हुई है, बैंक प्रबंधक ने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है।