आगरालीक्स…. आगरा की शंकर ग्रीन सोसायटी में बुजुर्ग दंपती के घर पहुंचे युवक, चालक पर चाकुओं से किया हमला, दो अरेस्ट। हमले का कारण आया सामने।
मूल रूप से फिरोजाबाद निवासी 72 साल के प्रमोद शाह अपनी पत्नी कुमुद शाह के साथ ताजनगरी फेस टू स्थित शंकर ग्रीन सोसायटी की 14 वीं मंजिल पर फ्लैट संख्या 1403 में रहते हैं। उनका तेल और चावल का काम था। जुलाई में कारोबारी प्रमोद शाह ने अपने ड्राइवर संभल निवासी हरिओम को हटा दिया था, उसकी जगह ड्राइवर ऋषि रख लिया था।

ड्राइवर ऋषि पर किया हमला
शुक्रवार रात को कारोबारी दंपती एक बर्थ डे पार्टी से लौटे, इसके कुछ देर बाद ही उनके फ्लैट की घंटी बजी। ड्राइवर ऋ़षि ने गेट खोला, गेट खुलते ही हरिओम और उसके साथी खेमपाल ने चाकुओं से हमला कर दिया। यह देख बुजुर्ग दंपती ने अपने कमरे का गेट बंद कर दिया। शोर मचाने पर अन्य लोग और सोसायटी का गार्ड आ गया, दोनों को पकड़ लिया।
हमले का कारण ये बताया
ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार बालियान का मीडिया से कहना है कि पूछताछ में हरिओम ने बताया कि उसने जुलाई में नौकरी छोड़ दी थी, कारोबारी प्रमोद शाह ने नया ड्राइवर प्रमोद रख लिया। उसे कोई समस्या न आए इसके लिए उन्होंने हरिओम का नंबर दे दिया था। ऋषि ने हरिओम पर फोन किया तो हरिओम की बहन ने उठाया। इसके बाद से ऋषि हरिओम की बहन से बात करने लगा, इसके बारे में हरिओम को पता चला तो वह गुस्से में ऋषि को मारने के लिए पहुंच गया।