Agra News: Auction of 7 flats of Mangalam Aadhar Society on October 18…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एक और बड़े बिल्डर के फ्लैटों की नीलामी 18 अक्टूबर को. 14.5 करोड़ से अधिक के बकायदार इस बिल्डर की इस सोसाइटी के ये फ्लैट होंगे नीलाम
आगरा के एक और बिल्डर के फ्लैट नीलाम होने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के 14.49 करोड़ रुपये के बकाएदार बिल्डर जितेंद्र मंगला पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. बिल्डर जितेंद्र मंगला की कुर्कशुदा संपत्ति प्रोजेक्ट मंगलम आधार स्थित मौजा बाईंपुर में सात फ्लैटों की नीलामी 18 अक्टूबर को सदर तहसील में होगी. बिल्डर से संबंधित सभी संपत्तियों का रिकॉर्ड खंगालने के बाद नीलामी की प्रक्रिया कराई जा रही है.
इस संबंध में एसडीएम सदर सचिन राजपूत के निर्देश पर नीलामी की कार्रवाई की जाएगी. तहसीलदार सदर अविचल प्रताप सिंह के अनुसार रेरा के 14.5 करोड़ से अधिक के बकाएदार प्रेरणा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर जितेंद्र मंगला के खिलाफ 16 वसूली प्रमाण पत्र प्राप्त हुए थे. वसूली के लिए बकाएदार बिल्डर की मंगलम आधार में संपत्तियां कुर्क की कार्रवाई की गई थी.
इन फ्लैटों की होगी नीलामी
18 अक्टूबर को बिल्डर के बाईंपुर स्थित प्रोजेक्ट मंगलम आधार के सात फ्लैटों की नीलामी की जाएगी. इसमें फ्लैट नंबर 116, 409, 711, 810, 903, 1007 और 1100 है.