आगरालीक्स…आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जैम्पा देखने पहुंचे ताजमहल. फैमिली के साथ निहारा ताज. कहा—नही देखी आज तक ऐसी इमारत. देखें वीडियो
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को अपनी फिरकी पर नचाने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्पिनर एडम जैम्पा आज परिवार के साथ ताजमहल देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने अपनी पत्नी हैरिएट, बेटा टीना और मां पालमेयर के साथ ताज का दीदार किया. जैम्पा करीब दो घंटे तक ताजमहल में रहे और उन्होंने ताजमहल की खूबसूरती को निहारा. ताज को देखकर उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने ऐसी इमारत नहीं देखी है. ट्रेवल ओज़ी के गाइड फ़राज़ खान ने उनको ताज दिखाया.
देखें वीडियो