आगरालीक्स…आगरा में आटो चालकों ने बढ़ाया बढ़ाए रेट. 5 रुपये की जगह 10 रुपये और 10 रुपये की जगह 15 रुपये कर दी सवारी….4 सवारियों के आटो में ले जाते हैं 7 सवारियां
सीएनजी के रेट बढ़ते ही आगरा में आटो चालकों ने सवारी किराया बढ़ा दिया है. अब लोगों से कम से कम दस रुपये सवारी किराया ही लिया जा रहा है, चाहे आप थोड़ी दूर ही क्यों न जा रहे हों. शुक्रवार से शहर में कई जगह अपने रेट अचानक बढ़ा दिए. इससे कई जगह तो आटो चालकों के साथ सवारियों की बहस भी हुई. अब भगवान टाकीज से खंदारी जाने तक के 10 रुपये प्रति सवारी ही लिया जा रहा है तो वहीं भगवान टाकीज से डायरेक्ट सिकंदरा जाने पर 15 रुपये सवारी कर दिया गया है. जबकि पहले खंदारी तक 5 रुपये और सिकंदरा तक 10 रुपये सवारी किराया ही लिया जा रहा था. वहीं हाइवे स्थित खंदारी चौराहा से बूढ़ी का नगला चौराहा तक के भी 10 रुपये सवारी किराया कर दिया है. वहीं भगवान टाकीज से रामबाग तक के भी 15 रुपये सवारी कर दी गई है.
4 की जगह, ले जाते हैं 7 सवारी
आगरा में आटो चालक अपनी मनमानी से ही चलते हैं. भले ही किसी को बैठना हो या नहीं. सीएनजी आटो में 4 सवारी ले जाने का ही प्रावधान है लेकिन आटो चालक 7 सवारियां लेकर जाते हैं. इसमें वह पीछे वाली सीट पर चार सवारी और आगे खुद को मिलाकर 4 सवारियां बिठाते हैं.
सीएनजी और पीएनजी के रेट भी बढ़े
पेट्रोल और डीजल के साथ ही सीएनजी और पीएनजी के रेट भी बढ़ गए हैं। सीएनजी के रेट 11.03 रुपये और पीएनजी के रेट 6.50 रुपये बढ़े हैं। इस तरह आगरा में अब सीएनजी के रेट 72.50 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 83.53 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। जबकि पीएनजी के रेट 6.50 रुपये बढ़े हैं। इस तरह पीएनजी के रेट 38.50 रुपये से बढ़कर 45 रुपये तक पहुंच गए हैं। जबकि पीएनजी के स्लैब दो की श्रेणी में 8.04 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। पहले रेट 45.09 रुपये थे ये बढ़कर 53.13 रुपये हो गए हैं।