आगरालीक्स….आगरा नगर निगम में केक काटकर मनाई गई बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती. मेयर ने कहा— बाबा साहेब हम सभी के आदर्श, उनकी प्रेरणा से देश बनेगा शिक्षित और विकसित
सोमवार को शहर भर में धूमधाम से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर 134 वीं जयंती मनाई गई। नगर निगम आगरा में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने केक काटकर उनकी जन्म जयंती को मनाया। महापौर और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सुबह नगर निगम प्रांगण में स्थित बाबा साहेब, महर्षि वाल्मीकि सहित अन्य महापुरुषों की मूर्ति पर माल्र्यार्पण करके नमन किया। इसके बाद में बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष केक काटा गया । इस अवसर पर उपस्थित नगर निगम कर्मियों ने उत्साह के साथ बाबा साहेब अमर रहें के नारे लगाए और उन्हें याद किया।महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कहा कि बाबा साहेब केवल देश रत्न नहीं बल्कि विश्व रत्न हैं। उनके आदर्शों पर चलकर विश्व के करोड़ों लोगों का जीवन बदला है। बाबा साहेब विश्व के उन महान दार्शनिकों व महापुरुषों में शामिल हैं, जिनके विचारों से विश्व का कल्याण हुआ है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती उनके संघर्षों और न्याय, समता व मानवीयता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सामने लाती है। बाबा साहेब की प्रेरणा लेकर हमारे देश के युवा शिक्षा की ऊंचाइयों को छू रहे हैं और उन्हीं के आदर्शों से देश विकसित बनेगा।
नगर निगम प्रांगण में इस दौरान आए मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश व आगरा मंडल में बाबा साहेब की जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने ने अपने जीवन में मानवता, समता, शिक्षा के लिए संघर्ष किया, जिससे कि उनके बाद किसी को संघर्ष न करना पड़े। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि बाबा साहेब के विचार एक सुसज्जित, शिक्षित समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। उनके विचारों पर चलकर एक आदर्श समाज बनाया जा सकता है। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों व पार्कों में स्थित बाबा साहेब की मूर्तियों के पास रविवार को साफ-सफाई करने का कार्य किया गया। सोमवार को जेडएसओ सहित निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बाबा साहेब की मूर्तियों पर माल्र्यार्पण करके उन्हें शत-शत नमन किया गया। निगमकर्मियों में आंबेडकर जयंती को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। इसके अतिरिक्त नगर निगम प्रांगण में अलग-अलग समय पर आकर विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आकर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्र्यार्पण करके उन्हें याद किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नगर निगम के पार्षद और अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।