आगरालीक्स…आगरा आईं बैंडमिंटन की सरताज साइना नेहवाल। ताजमहल को निहारा। डायना बैंच पर कराया मां के साथ फोटो शूट। फैंस के साथ सेल्फी ली।
साइना मां उषा नेहवाल के साथ पहुंची ताजमहल

विश्व में बैडमिंटन की नंबर एक खिलाड़ी रहीं साइना नेहवाल ने आज अपनी मां उषा नेहवाल के साथ ताजमहल पर पहुंची और उन्होंने काफी देर तक मां के साथ ताजमहल का दीदार किया।
सेंट्रल बैंच पर मां के साथ फोटो शूट
ताजमहल को देखने के बाद डायना (सेंट्रल) बैंच पर बैठकर मां के साथ फोटो शूट कराया। साइना को देखकर काफी संख्या में फैंस और अन्य लोग एकत्रित हो गए, जिन्हें देखकर उनके साथ उन्होंने सेल्फी भी ली। ताजमहल को एक अद्भुत इमारत बताया।
पति पारुपल्ली के साथ भी देख चुकी हैं ताजमहल
साइना नेहवाल अपने पति बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप के साथ तीन साल पहले भी ताजमहल का दीदार कर चुकी है।