आगरालीक्स …आगरा में गरीब सेना के संस्थापक बाल योगी को दिव्यांग बालक को पीटने के आरोप में किया अरेस्ट।
आगरा के थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि पंचकुइयां पर पंच भैरव मंदिर है। मंदिर के पुरानी रमेश चंद तिवारी ने थाने में तहरीर दी, तहरीर में कहा है कि मंदिर परिसर के कमरे में बाल योगी उर्फ मनोज शुक्ला रहते हैं, मंदिर में क्षेत्र का रहने वाला 12 साल का बालक पूजा करने के लिए आता है, इसके बाद मंदिर परिसर में ही खेलता है।
आरोप है कि गुरुवार को बाल योगी ने बालक को बिस्कुट देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और डंडे से पिटाई की, बच्चे की आवाज सुनकर वे भी पहुंच गए, कारण पूछने पर बताया कि बच्चा शोर मचा रहा था, जिससे उनकी नींद खुल गई। पुजारी का दावा है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज है, इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बाल योगी को अरेस्ट कर लिया। मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, उन्हें जेल भेज दिया गया। बाल योगी का पुलिस से कहना है कि पुजारी के आरोप गलत है वह बच्चे को समझा रहे थे पिटाई नहीं लगाई।