आगरालीक्स…सावन के दूसरे सोमवार पर लगने वाले बल्केश्वर मेले में पहली बार होगा ये काम. कमेटी से लेकर दुकानदारों से की गई ये अपील. अधिकारियों ने समस्याएं भी पूछीं….
अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बुधवार को सावन के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मेला कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मेला कमेटी के पदाधिकारियों से मेले को जीरो वेस्ट और प्लास्टिक फ्री थीम पर आयोजित करने की अपील की। जिस पर मेला कमेटी के पदाधिकारियोें ने सहमति जताई। अपर नगर आयुक्त बुधवार दोपहर को बल्केश्वर मंदिर पहुंचे उरके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनूप कुमार भी थे। उन्होंने मंदिर कमेटी के लोगों से बात कर पूर्व बताई समस्याओं के समाधान के बारे में पूछा। इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष महेश निशाद और मंडल अध्यक्ष भजपा गिर्राज बंसल ने बताया कि अधिकांश समस्याएं दूर हो चुकी हैं और जो बाकी हैं उन पर काम चल रहा है। इस दौरान उन्होंने मेला कमेटी के लोगों से कहा कि मेले को जीरो वेस्ट और प्लस्टिक फ्री थीम पर आयोजित किया जाए। इस पर कमेटी के सदस्यों ने सहमति जताई।
अपर नगरायुक्त ने कहा कि मेले में आने वाला हर दुकानदार अपनी दुकान के समक्ष गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग रखने के लिए डस्टविन रखवाए। पदाधिकारियों से कहा गया कि सिंगिल यूज प्लास्टिक का उपयोग किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। इसके लिए दुकानदारों को इसका विकल्प सुझााएं। इस दौरान अपर नगर आयुक्त को बताया गया कि कई स्थानों पर लाइट ठीक नहीं हैं जिस पर उन्होंने एई लाइट अभिजीत यादव को निद्रेशित किया कि समस्त परिक्रमा मार्ग की लाइट व्यवस्था अभी से चेक कर दुरुस्त करा ली जाए। बल्केश्वर रोड पर सीवर से हो रहे जलभराव की शिकायत पर अपर नगर आयुक्त ने उसे ठीक कराने के बावाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
गिर्राज बंसल ने इस दौरान बताया कि परिक्रमा मार्ग पर गड्ढों को भरने के लिए जो लाल गिट्टी व बजरी डाली गई है वह बरसात में बहकर सड़क पर बिखर गई है जिससे श्रद्धालुओं को परिकमा के दौरान दिक्कत हो सकती है। अतः जहां पर इस प्रकार से गड्ढे भरे गये हैं वहां पर सीमेंट का घोल डलवा दिया जाए जिस पर अधिकारियों ने सहमति जताई। अपर नगर आयुक्त ने इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी को भी निर्देश दिये हैं कि परिकमा मार्ग पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा जाए। इस दौरान उनके साथ जेडएसओ राजीव बालियान,बवाग कंपनी के प्रोजेंक्ट मैनेजर मनोज त्रिपाठी भी थे।