आगरालीक्स.. आगरा में फुलैरा दूज पर बैंड-बाजा-बारात की धूम। 13 मार्च मार्च को एक और शुभ मुहूर्त फिर एक माह तक शुभ कार्य नहीं। 15 मार्च से खरमास…
शुभ मुहूर्त में मांगलिक कार्य किए जाने से शुभ फल
श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान एवं गुरु रत्न भण्डार वाले ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा के मुताबिक शुभ मुहूर्त में मांगलिक कार्य किए जाने शुभ फल की प्राप्ति होती है। फुलैरा दूज के बाद 13 मार्च को ही विवाह मुहूर्त है। इसके बाद अप्रैल में महज 4 दिन ही विवाह मुहूर्त हैं। जबकि मई व जून में विवाह के कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं हैं।
15 मार्च से खरमास लगने पर रुकेंगे शुभ कार्य
उन्होंने बताया कि सनातन कैलेंडर के अनुसार 15 मार्च से खरमास लग जाएगा। इसके चलते फिर एक माह तक विवाह व अन्य शुभकार्य नहीं होंगे।
अप्रैल में 23 तारीख से शुक्र ग्रह होगा अस्त
अप्रैल में 23 अप्रैल, 2024 को शुक्र ग्रह अस्त हो जाएगा। यह 29 जून को उदय होगा। साथ ही 6 मई से गुरु ग्रह भी अस्त हो जाएगा, जो 2 जून को उदित होगा। विवाह के लिए शुक्र और गुरु दोनों का उदित रहना अनिवार्य होता है। इसके बाद जुलाई में भी विवाह के लिए केवल 6 शुभ दिन मिलेंगे।
वर्ष 2024 में शादी के शुभ मुहूर्त की तिथियां
मार्च माह- 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12, 13
अप्रैल माह- 18, 19, 20, 21
मई- ……..
जून- ……..
जुलाई- 2, 4, 9, 11, 12, 13, 14, 15
अगस्त, सितंबर, अक्टूबर-…….
नवंबर- 13, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26
दिसंबर- 2, 4, 5, 10, 11, 13, 14