Aligarh cricketer Rinku Singh again in headlines, boy injured by shot during practice, still wins hearts
अलीगढ़लीक्स..अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह फिर सुर्खियों में। आईपीएल की प्रैक्टिस के दौरान रिंकू के शॉट से बालक जख्मी। रिंकू ने मांगी माफी, गिफ्ट भी दिया..
केकेआर ने वीडियो शेयर किया
आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह फिलहाल टीम के कैंप में प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस प्रैक्टिस को लेकर केकेआर ने आज एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रिंकू सिंह बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है।
सिक्स मारने के दौरान गेंद बालक को लगी
बैटिंग करते हुए रिंकू सिंह ने एक सिक्स लगाया, गेंद जाकर दूर खड़े एक बालक के सिर पर लगी।
बच्चे से माफी मांगी, कैप और ओटोग्राफ दिया
इस घटना को देखकर रिंकू घबरा जाते हैं और दौड़कर बालक के पास पहुंचे और उन्होंने उससे माफी मांगी। इस दौरान रिंकू के साथ बैटिंग कोच अभिषेक नायर भी नजर आ रहे हैं। रिंकू ने बच्चे को केकेआर की टोपी गिफ्ट दी। इस कैप पर रिंकू ने ऑटोग्राफ भी दिया।