Agra News : Bandhan Bank former Branch Manager & three other arrested in Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा की बंधन बैंक में काले धन को सफेद करने, हवाला की आशंका पर, 10 करोड़ रुपये का लेनदेन में पूर्व बैंक मैनेजर सहित चार अरेस्ट, एक बड़े कारोबारी की भी जांच।
आगरा में बंधन बैंक की फतेहाबाद रोड और संजय प्लेस पर शाखा है। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह का मीडिया से कहना है कि बल्केश्वर निवासी चिलर प्लांट के मालिक हरेंद्र ने शिकायत की थी, उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने खाते से काफी समय से कोई लेनदेन नहीं किया लेकिन जब खाते की डिटेल निकलवाई तो उनके खाते से 1.60 करोड़ रुपये का लेन देन था, इससे उनके होश उड़ गए। इसी तरह का एक और मामला समीर अहमद के साथ हुआ, उनके खाते से भी 1.90 लाख रुपये का लेनदेन किया गया जिसके बारे में उन्हें पता नहीं था। पुलिस में जांच शुरू की तो करीब 10 करोड़ का लेनदेन निष्क्रिय खातों में मिला है, खाते में पैसे जमा कराने के कुछ देर बाद ही उन्हें निकाल लिया जाता है। इन खातों से पैसे मुंबई, दिल्ली और कोलकाता भेजे जाते थे, पुलिस को आशंका है कि काला धन सफेद करने और हवाला के लिए एकाउंट का इस्तेमाल किया जा सकता है, एक बड़े कारोबारी की भी जांच की जा रही है। पुलिस जांच के लिए बैंकिंग सेक्टर के एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है। इस मामले में पुलिस ने बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक प्रशांंत पाल से पूछताछ की। उसका कहना था कि कोई जानकारी नहीं है। उसे अकारण फंसाया जा रहा है।
इन्हें भेजा गया जेल
पूर्व शाखा प्रबंधक प्रशांत पाल निवासी मधुबन कालोनी खेरिया मोड़ शाहगंज, पूर्व सेल्स एक्जीक्यूटिव मोहम्मद फैज निवासी लोहामंडी, जिबरान निवासी शहीद नगर सदर और जाकिर निवासी हेरीटेज अपार्टमेंट ताजगंज। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित प्रपत्र तैयार करना, आपराधिक षड़यंत्र समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।