Agra News : Bank Manager collided with robbers run away after mobile loot, Video #Agra
आगरालीक्स …Agra Video News : आगरा में गेट बंद कॉलोनी में मोबाइल लूट कर भागते लुटेरों से भिड़ी बैंक मैनेजर युवती, वीडियो देखें। ( Agra News : Bank Manager collided with robbers run away after mobile loot, Video )
आगरा के प्रतीक एन्क्लेव, ताजगंज की रहने वाली दिव्या यादव संजय प्लेस स्थित निजी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। मंगलवार रात को बैंक से अपने घर लौट रहीं थी, प्रतीक एन्क्लेव में पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी की। इसके बाद पैदल घर की तरफ जाने लगी, पीछे से एक स्कूटी और एक बाइक पर दो बदमाश आए और उनका मोबाइल लूट कर भागने लगे।
कॉलोनी का रास्ता बंद होने के बाद दोबारा लौटे
दिव्या यादव का मोबाइल लूट कर बदमाश आगे की तरफ भागे लेकिन आगे कॉलोनी का रास्ता बंद था, ऐसे में उन्हें दोबारा लौटना पड़ा। बाइक और स्कूटी से गेट की तरफ आते बदमाशों को देख दिव्या यादव ने साहस दिखाया और उन्हें रोकने की कोशिश की।
वीडियो में लुटेरों को पकड़ने की कोशिश करती दिखाई दे रही दिव्या
पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिव्या यादव सामने से आ रहे बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रहीं हैं, उन्होंने बदमाश के सिर पर अपना बैग मारा इससे उसकी बाइक अनियंंत्रित हो गई। उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन बदमाश फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।