आगरालीक्स…आगरा सहित देश में बैंक कर्मियों की हड़ताल स्थगित. मांगों को लेकर 30 व 31 जनवरी को होनी थी हड़ताल.
आगरा सहित देश भर में 30 व 31 जनवरी को प्रस्तावित बैंक कर्मियों की हड़ताल स्थगित कर दी गई है. आज मुंबई में एक और दौर की सुलह बैठक हुई। जिसमें बैंक कर्मियों की मांगों पर चर्चा हुई. इन घटनाक्रमों के कारण, हड़ताल के आह्वान को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि अगर ये हड़ताल रहती तो लगातार चार दिन बैंकें बंद रहतीं. 28 जनवरी को चौथा शनिवार, 29 जनवरी को रविवार और अगले दो दिन बैंक हड़ताल के कारण बैंकें बंद रहतीं. लेकिन अब 30 व 31 जनवरी को बैंकें खुलेंगी.
ये हैं मांगें
राष्ट्रीयकृत बैंक के लाखों अधिकारी व कर्मचारी, यूनाइटेड फोर आफ बैंक यूनियन्स के आहृवान पर पांच दिवसीय बैंकिंग की शुरुआत, पेंशन अपडेशन, राष्ट्रीय पेंशन योजना को समाप्त कर डीए लिंक्ड पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, वेतन संशोधन के मांगों के चार्टर पर बातचीत की तत्काल शुरुआत, बेहतर ग्राहक सेवा सुनिश्चित करने के लिए सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती एवं शेष लंबित मुद्दों का निराकरण सरकार द्वारा अविलम्ब न करने के कारण समस्त बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. आगरा में भी 20 जनवरी को प्रदर्शन किया गया था. यह जानकारी पंकज शर्मा DGS SBIOA Agra Module ने दी.