आगरालीक्स…दिवाली पर करना चाहते हैं बांकेबिहारी जी के दर्शन तो चले जाइए, होंगे सुगम दर्शन. दीवाली के बाद दर्शन का ये होगा नया टाइम…
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. आम दिनों में भी भीड़ इतनी अधिक होती है कि श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन करने से पहले काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बहुत से लोग खास मौके पर भी बांकेबिहारी दर्शन को जाते हैं. ऐसे में आगरा सहित अन्य जिलों के लोग भी दिवाली पर अपने आराध्य ठाकुर जी के दर्शन करने की लालसा पाले हुए हैं. दिवाली के दिन अगर वो दर्शन करने जा रहे हैं तो उन्हें काफी सुगम दर्शन होंगे. दरअसल दिवाली से पहले धनतेरस से श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संख्या में काफी कमी आ जाती हैं. हर कोई अपने घर पर दिवाली का त्योहार मना रहा होता है ऐसे में आम दिनों की तरह दिवाली पर यहां दर्शन के लिए कोई खास परेशानी श्रद्धालुओं को नहीं होती. आज धनतेरस को भी भीड़ न होने पर श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के दर्शन सहज किए.
ये होगा नया टाइम
हर साल दिवाली की भाईदूज से दर्शन का टाइम बदला जाता है. इस बार 15 नवंबर से श्री बांकेबिहारी जी महाराज के मंदिर के पट सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर खुलेंगे. 8 बजकर 55 मिनट पर श्रृंगार आरती के दर्शन होंगे. दोपहर 12 बजे ठाकुरजी का राजभोग आएगा और फिर 12 बजकर 30 मिनट पर फिर से पट खुलेंगे. दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर भक्तों को राजभोग आरती के दर्शन होंगे. इसके बाद शाम को 4 बजकर 30 मिनट पर फिर से ठाकुरजी के दर्शन होंगे. शाम को सात बजकर 30 मिनट पर शयन भोग ओगा और इसके बाद 8 बजे से ठाकुरजी भक्तों को दर्शन देंगे. रात 8 बजकर 25 मिनट पर श्यन भोग आरती के दर्शन होंगे.