Agra News : Basement of six hospital seal in Agra, After 3 killed in fire in R Madhuraj Hospital #agra
आगरालीक्स….. आगरा में डिप्टी सीएम की सख्ती के बाद पांच हॉस्पिटल के बेसमेंट किए सील, हॉस्पिटल के बेसमेंट में मिले गंभीर हालत में भर्ती 13 मरीज। हॉस्पिटल संचालकों को दिया नोटिस।
आगरा के आर मधुराज हॉस्पिटल में बुधवार यानी 5 अक्टूबर को आग लगने से हॉस्पिटल संचालक, उनकी बेटी और बेटे की मौत हो गई थी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अभियान चलाकर बेसमेंट में मरीज भर्ती करने वाले हॉस्पिटलों को बंद करने के निर्देश दिए थे। इस मामले में कमिश्नर अमित गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग और एडीए की टीम को बेसमेंट में चल रहे हॉस्पिटलों को चिन्हित करने के आदेश दिए थे।

यमुना पार के पांच हॉस्पिटल किए सील
डिप्टी सीएमओ डॉ. नंदन सिंह के निर्देशन में आठ टीमों ने एक साथ हॉस्पिटलों का सर्वे शुरू किया। टीम ने यमुना पार में चैतन्य हॉस्पिटल, राधारानी हॉस्पिटल, मंगलम हॉस्पिटल और संगम हॉस्पिटल को सील कर दिया। वहीं, एक हॉस्पिटल में 13 मरीज बेसमेंट में मिले, मरीजों को दूसरी जगह भर्ती करने के लिए नोटिस दिया है।
धनौली में 500 मीटर में 12 हॉस्पिटल, इलाज पर रोक
डॉ. पीयूष जैन ने धनौली क्षेत्र में हॉस्पिटलों का सर्वे किया, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव ने खेरिया मोड से धनौली के बीच में 500 मीटर में 12 हॉस्पिटल संचालित होने की जानकारी दी थी। टीम ने हॉस्पिटलों को चिन्हित किया है, जहां बेसमेंट में मरीज भर्ती मिले उन्हें दो दिन का नोटिस दिया गया है।