आगरालीक्स…ताजमहल देखने पहुंची ‘भाभी जी घर पर हैं..’ फेम सौम्या टंडन. (See Photos) कहा—जब भी मैं ताजमहल को देखती हूं, मंत्रमुग्ध हो जाती हूं…लोगों के रिएक्शन—हम आपको देखकर हो जाते हैं मंत्रमुग्ध…देखें ताजमहल पर सौम्या टंडन की खूबसूरत फोटो…
कॉमेडी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ के जरिए घर—घर अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना चुकीं अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने ताजमहल का दीदार किया. उन्होंने ताजमहल के साथ अपनी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने ताज के साथ अपने फोटोज शेयर कर लिखा कि जब भी मैं ताजमहल को देखती हूं, मंत्रमुग्ध हो जाती हूं. अभिनेत्री गुरुवार 30 जून को ताजमहल देखने के लिए पहुंची और अब उन्होंने इसके फोटोज अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.
लोगों के रिएक्शन
ट्वीटर पर सौम्या टंडन ने ताजमहल को लेकर मंत्रमुग्ध होने की बात कही, इस पर लोगों ने भी खूबसूरत रिएक्शन दिए हैं. उन्होंने सौम्या टंडन की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा कि कि हम जब भी आपको देखते हैं तो हम भी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/07/3.jpg)
पहले भी आ चुकी हैं ताजमहल
सौम्या टंडन इससे पहले वर्ष 2014 में भी ताजमहल का दीदार कर चुकी हैं. उन्होंने ताजमहल के डायना बेंच पर अपनी हेयर ड्रेसर के साथ फोटो भी खिंचवाई थी. इसके अलावा वह सीरियल ऐसा देश है मेरा की शूटिंग भी ताजमहल के पास कर चुकी हैं’