आगरालीक्स…आगरा में सावन के महीने में शुरू हुआ हरियाली तीज का खुमार. सावन के गीतों पर डांस भी हुआ और रैंप वॉक भी. इन्हें मिला तीज क्वीन का खिताब
भारत विकास परिषद संयम शाखा द्वारा होटल रिट्रीट में हरियाली तीज का कार्यक्रम बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में सदस्यों ने सावन के गानों पर नृत्य कर रैंप का आनंद लिया. शैलेंद्र शर्मा एवं पल्लवी ने मिस्टर एंड मिसेस तीज किंग एंड क्वीन का खिताब हासिल किया. कार्यक्रम में मुख्य भूमिका मुख्य संस्थापक रवि शिवहरे का विशेष योगदान रहा.
ये लोग रहे उपस्थित
अध्यक्ष आशुतोष गोयल ,सचिव मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विष्णु गोस्वामी, महिला संयोजिका अर्चना गुप्ता, शिवकुमार संजीव, गौरव ,अमित ,अजय, कन्हैया, संतोष सिकरवार ,अशोक बंसल, ,आलोक जैन रिंकू सुरेश किशन धीरज मनोज शरद कपिल जी का विशेष योगदान रहा |महिलाओं में आरती शिवहरे, डिंपल, रुचि ,सीमा ,रजनी, नमिता, वैशाली ,मणि ,पूजा गोस्वामी का विशेष योगदान रहा|