Agra News : Bharti of Sainik Suraksha Jawan, Supervisor from 22nd March 2023 in All blocks of Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में बड़े स्तर पर सैनिक सुरक्षा जवान और सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर, एसआईएस अधिकारी की होगी भर्ती, कल से लगेंगे भर्ती शिविर जानें, शैक्षिक योग्यता और शारीरिक मापदंड.

आगरा के सभी ब्लॉक लेवल पर 22 मार्च से एक अप्रैल तक एसआईएस सिक्युरिटी इण्डिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है।
शैक्षिक योग्यता और शारीरिक मापदंड
भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद, राकेश चौधरी ने बताया है कि भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई-167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई-170 सेमी0 व उम्र-21 से 37 वर्ष एवं वजन-56 से 90 किग्रा होना चाहिए। उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा- पीएफ, ई0एस0आई0, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी। प्रशिक्षण के उपरांत, लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी, शिक्षित बेरोजगर अपने मूल दस्तावेज दिनांक 22 मार्च को अछनेरा ब्लॉक, 23 मार्च को फतेहपुर सीकरी ब्लॉक, 24 मार्च को फतेहाबाद ब्लॉक, 25 मार्च जैतपुर कला ब्लॉक, 27 मार्च खदौली ब्लॉक, 28 मार्च खेरागढ़ ब्लॉक/बरौली अहीर ब्लॉक, 29 मार्च सैयां ब्लॉक/अकोला ब्लॉक, 30 मार्च समशाबाद ब्लॉक/ बिचपुरी ब्लॉक, 31 मार्च बाह ब्लॉक/एत्मादपुर ब्लॉक, 1 अप्रैल पिनाहट ब्लॉक/ जगनेर ब्लॉक, आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी आगरा जिले या अन्य जिले का भी हो, किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं, उक्त हेतु अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नं0-ः8295891474, 9667571515, 8707068519, 7838282197 पर सम्पर्क करें।