आगरालीक्स…आगरा होकर दिल्ली जाने वाली ये ट्रेन 18 दिन नहीं चलेगी, 24 सौ यात्री हर रोज करते हैं इससे सफर..कई और ट्रेनें भी कैंसिल
भोपाल के रानी कमला पति स्टेशन से आगरा होकर नई दिल्ली जाने बीच शान ए भोपाल एक्सप्रेस कल से 18 दिन के लिए नहीं चलेगी. यह ट्रेन अप और डाउन दोनों ही रूटों पर निरस्त रहेगी. इस ट्रेन से हर रोज यात्रा करने वाले 2400 यात्री परेशान होंगे. इसके अलावा जबलपुर से भोपाल और आगरा होकर निजामुद्दीन जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. इसका कारण झांसी स्टेशन पर रखरखाव के काम को बताया जा रहा है.

ये ट्रेने रहेंगी कैंसिल
12155 रानी कमलापति—हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 सितंबर से 28 सितंबर व 12156 हजरत निजामुद्दीन—रानी कमलापति एक्सप्रेस 12 सितंबर से 29 सितंबर तक नहीं चलेगी.
12192 जबलपुर—हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर तक और ट्रेन 12191 हजरत निजामुद्दीन—जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 12 सितंबर से 29 सितंबर तक नहीं चलेगी.
22167 सिंगरौली—हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस 17, 24 सितंबर को और 22168 हजरत निजामुद्दीन—सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 व 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी.