आगरालीक्स…. आगरा में एमजी रोड पर बाइकर्स गैंग ने पति के साथ जा रही महिला के गले पर झपटटा मारा और चेन लूट कर फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।

आगरा के खातीपाड़ा निवासी रईसो पत्नी शबनम के साथ शहीद नगर में रिश्तेदार के घर गए थे। रात 11.30 बजे बाइक से रईसो पत्नी शबनम के साथ घर लौट रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रात 11.30 बजे आगरा कॉलेज के सामने दरगाह के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश आए, एक ने शबनम के गले पर झपटटा मारा और चेन तोड़ ली। बाइक सवार बदमाश चेन तोड़कर फरार हो गए। थाना प्रभारी का मीडिया से कहना है कि सूचना मिली है अभी तहरीर नहीं मिली है।