Agra News : Birth date update ones in Aadhar Card #agra
आगरालीक्स ..( Agra Education News ) आधार कार्ड में जन्मतिथि एक बार ही अपडेट करा सकते हैं। बच्चों के एडमिशन को लेकर जन्मदिन बदलवाने पहुंच रहे लोगों को परेशानी हो रही है। जानें।
नई शिक्षा नीति के तहत पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 31 जुलाई 2018 के बाद बच्चे का जन्म नहीं होना चाहिए। तमाम बच्चे ऐसे हैं जिनका जन्म जुलाई 2018 के बाद है उन्हें यूकेजी से पहली कक्षा में प्रवेश लेना है। जन्मतिथि में बदलाव ना करने से बच्चे की एक साल खराब हो जाएगी। ऐसे में संजय प्लेस स्थिति आधार सेवा केंद्र पर तमाम लोग बच्चे की जन्मतिथि में संशोधन कराने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन जन्मदिन में एक बार ही संशोधन कराया जा सकता है।
18 साल से कम के लिए जन्म प्रमाण पत्र से ही आधार में संशोधन
जन्मतिथि में संशोधन के लिए 18 वर्ष से कम के बच्चों के लिए जन्मप्रमाण पत्र ही एक मात्र आधार है, जन्मप्रमाण पत्र में दर्ज तिथि से ही आधार में जन्मतिथि में परिवर्तना करा सकते हैं। इसी तरह आधार में बच्चे का लिंग गलत दर्ज हो गया है तो उसे भी एक बार ही डॉक्टर के सर्टिफिकेट से ठीक कराया जा सकता है।
ये हैं चार्ज
नाम, नंबर, पता, जन्मतिथि, लिंग में अपडेट के लिए 50 रुपये चार्ज है
बायोमेट्रिक अपडेट में फोटो फिंगर प्रिंट आयरिस अपडेट के लिए 100 रुपये चार्ज है।