आगरालीक्स…आगरा के भाजपा नेता और बिल्डर रमेश वर्मा की एक्सीडेंट में मौत. आगरा—दिल्ली हाइवे पर कार खड़े ट्रॉला में घुसी…
आगरा के 57 वर्षीय बिल्डर और भाजपा नेता रमेश वर्मा की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है. आगरा—दिल्ली हाइवे पर होडल के पास उनकी कार खड़े ट्रॉला में जा घुसी. रमेश वर्मा दिल्ली से आगरा कारी से लौट रहे थे लेकिन होडल टोल प्लाजा के पास उनका एक्सीडेंट हो गया.
रमेश वर्मा के भाई का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हार्ट का आपरेशन हुआ था. उनको देखने के लिए रमेश वर्मा कल कार से दिल्ली गए थे. रात आठ बजे वे मैक्स अस्प्ताल से आगरा के लिए वापस निकले. कार वो खुद चला रहे थे. मौसम खराब होने के कारण वे यमुना एक्सप्रेस वे से न आकर हाइवे से वापस आ रहे थे. रात साढ़े नौ बजे हाइवे के होडल टोल प्लाजा को क्रॉस करने के बाद रमेश वर्मा की खड़े ट्रॉला में जा घुसी. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मोबाइल से उनके परिजनों को सूचना दी जिसके बाद घर में कोहराम मच गया.
रमेश वर्मा छात्र राजनीति से जुड़े थे और उन्होंने विद्यार्थी परिषद की ओर से आगरा कॉलेज छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था. इसके बाद उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा में महानगर महामंत्री बनाया गया. बाद में लघु प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष का पदभार भी संभाला. रमेश वर्मा बिल्डर भी थे. इनके आवास विकास कॉलोनी में कई प्रोजेक्ट किए.