Monday , 3 February 2025
Home आगरा Agra News : Black Market of DAP, 7 arrested #Agra
आगरा

Agra News : Black Market of DAP, 7 arrested #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में रिफाइंड और नमक की आड़ में कालाबाजारी के लिए लाई जा रही डीएपी पकड़ी, सात के खिलाफ मुकदमा। ( Agra News : Black Market of DAP, 7 arrested )


आगरा में शुक्रवार रात को किरावली परिसर के सामने रोड पर खडे ट्रक में अवैध तरीके से डीएपी उर्वरक ले जाने पर कार्रवाई की गई। चालक अनूप सिंह गुर्जर निवासी गुडला पहाडी थाना काशीरामपुर जिला करौली, राजस्थान और उसके सहयोगी संतोष ने बताया किराधेश्याम इन्डस्ट्ररियल एरिया मुरादनगर मैट्रो के नीचे से नहर के बगल से पुलिस चौकी के समीप 500 बैग डीएपी (खाद) जिस पर इफको लिखा हुआ था लोड किया गया। मुरादनगर गाजियाबाद से चलकर दिनांक- 04-10-2024 को सुबह 11-00 बजे रैपुरा जाट से होते हुए किरावली पहुंचे तत्पश्चात आशु व संजय कुमार द्वारा ट्रक चालक को बताया गया कि शाम 7.00 बजे उक्त खाद को उतारने हेतु ट्रक को किरावली मण्डी खडा कर देना। सांय 07-00 बजे गाडी संख्या RJIIGA4554 किरावली मण्डी पर आता है जिसमें मेरे ट्रक नं0 RJ05GB0812 से माल को उतारकर गाडी नं० RJIIGA4554 पर चढवाने हेतु आशू व संजय द्वारा कहा गया और माल को चढ़ाने का कार्य प्रारम्भ हो गया। मौके पर राहगीरो द्वारा उक्त कार्य की संदिग्धता को देखते हुए उप जिलाधिकारी को सूचना दी गयी। कुल मात्रा 500 वैग में से 10 बैग वाहन नं0 RJIIGA4554 में रख दिये गये थे। भीड को देखकर मौके से आशु व संजय वाहन नं0 RJIIGA4554 को लेकर भाग गये।


मौके पर तहसीलदार, किरावली व थाना किरावली से उ०नि०प्र० श्री मोहित कुमार व है०का० सुखदेव सिंह व का0 शिवम यादव पहुँचे तथा डी.ए.पी. उर्वरक से लदे ट्रक नं0 RJ05GB0812 को थाना किरावली के सामने लाकर खड़ा कर दिया गया।
उक्त सूचना के आधार पर मौके पर समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में ट्रक में लदे डी.ए.पी. उर्वरक के बोरों की गिनती की गयी तो ट्रक में कुल 490 बोरे पाये गये जिस पर इफको व पैकिंग दिनांक- 08/2024 लिखा हुआ था एवं प्रत्येक बोरे का वजन 50 कि०ग्रा० है जोकि वाहन संख्या RJ05GB0812 में लदे थे।

जिलाधिकारी के निर्देश पर अनूप सिंह गुर्जर पुत्र श्री भीम सिंह गुर्जर निवासी ग्राम-गुडला पहाड़ी थाना काशीरामपुर जिला-करौली, राजस्थान पिनकोड-322241 एवं उसके सहयोगी संतोष पुत्र श्री श्याम सिंह निवासी ग्राम-गुडला पहाडी थाना काशीरामपुर, जिला करौली, राजस्थान सचिन, मैसर्स बालाजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी मुजफ्फरनगर, राधेश्याम पता इन्डस्ट्ररियल एरिया मुरादनगर मैट्रो के नीचे से नहर के बगल से पुलिस चौकी के समीप, आशु व संजय कुमार के विरूद्ध बिना वैध प्रपत्रों / स्वीकृति के उर्वरकों का परिसंचलन करने के फलस्वरूप दोषियों के खिलाफ उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985, उर्वरक संचलन आदेश 1973 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1985 की धारा- 3/7 के तहत थानाध्यक्ष, किरावली, आगरा को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु अवगत कराया गया था। मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

आगरा

Agra News: Inauguration of Agra’s newly constructed model police post Balkeshwar

आगरालीक्स…आगरा की नवनिर्मित आदर्श पुलिस चौकी बल्केश्वर का लोकार्पण. लघु उद्योग भारती...

आगरा

Agra News: BSP Councilors surrounded the Municipal Commissioner’s residence in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पार्षदों ने नगर आयुक्त के आवास का किया घेराव. घर...

आगरा

Agra News: Melting cold at night in Agra, snowfall on the mountains will still affect the plains..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रात को गलनभरी सर्दी, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का...

आगरा

Agra News: Husband did not get high heel sandals, the wife got angry and reached the police…#agranews

आगरालीक्स…अजब—गजब, पति ने ऊंची हील वाली सैंडल नहीं दिलाई तो गुस्सा हो...