आगरालीक्स…ताजमहल पर कुछ लोग हाथ में मोबाइल लेकर पर्यटकों के लिए आनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं. 45 रुपये के टिकट पर ले रहे 80 से 100 रुपये. फर्जी टिकट भी बेची जा रही…
ताजमहल विश्व विख्यात है. देश विदेश से हजारों टूरिस्ट इसका दीदार करने के लिए यहां आते हैं लेकिन यहां सबसे अधिक पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग भी की जा रही है. दरअसल पर्यटक आनलाइन टिकट की आड़ में इस चार सौ बीसी का शिकार हो रहे हैं. टिकट खिड़की पर भीड़ अधिक होने और लंबी लाइनों से बचने के चक्कर में पर्यटक लपकों के चंगुल में फंस जाते हैं. वे 45 रुपये वो टिकट को 80 से 100 रुपये तक में पर्यटकों को बेच रहे हैं. इनके साथ कुछ बच्चे भी शामिल हैं जो कि हाथ में मोबाइल लेकर आनलाइन टिकट बुक कराने के लिए पर्यटकों को तलाशते रहते हैं.

ताज के पश्चिमी गेट पर 10 टिकट खिड़की हैं लेकिन यहां सिर्फ 3 ही विंडो ओपन रहती हैं जिसमें दो भारतीय जिसमें एक महिला और एक पुरुष के लिए होती है तो वहीं तीसरी खिड़की विदेशी पर्यटकों के लिए होती है. ऐसे में यहां सुबह से ही लंबी लाइनें पर्यटकों की लग जाती हैं. ऐसे में पर्यटक इन लपकों का शिकार हो रहे हैं.
फर्जी टिकट भी बेची जा रही हैं
बता दें कि हाल ही में ताजमहल के पूर्वी गेट पर पर्यटकों के एक समूह को आनलाइन टिकट वितरण के नाम पर लपकों ने फर्जी टिकट यानी रीसेलिंग टिकट थमा दी. इसकी जानकारी तब हुई जब पर्यटकों को इन फर्जी टिकट के आधार पर ताजमहल में एंट्री नहीं करने दी गई. ताजमहल के आसपास कई दुकानों पर ऐसे ही फर्जी टिकट बेचने का काम किया जा रहे हैं. ये लोग पर्यटकों को विंडो पर पहुंचने से पहले ही अपने जाल में फंसा लेते हैं और आनइालन टिकट के नाम पर तो कभी फर्जी टिकट के नाम पर पर्यटकों के साथ धोख किया जाता है.