Agra News : Blood Sugar Level & HBA1C Range# Diabetes2024
आगरालीक्स…Diabetes 2024 : आज डायबिटीज डे है। ब्लड शुगर कितना होना चाहिए। तीन महीने का औसत एचबीएवन सी कितना रहना चाहिए। जानें। ( Agra News : Blood Sugar Level & HBA1C Range# Diabetes2024)
14 नवंबर को डायबिटीज डे पर लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। मगर, शुगर का स्तर कितना रहना चाहिए, इसे लेकर तरह तरह की रिपोर्ट हैं। लेकिन यूएस सेंटर फार डायबिटीज कंट्रोल हैं प्रिवेंशन के अनुसार, शुगर का स्तर सामान्य कितना और किस स्तर पर पहुंचने पर मधुमेह होता है यह बताया गया है।
तीन महीने के औसत एचबीएवन सी
मधुमेह का इलाज शुरू करने से पहले तीन महीने का औसत जानने के लिए एचबीएवन सी की जांच कराई जाती है। इसकी भी अलग अलग रेंज हैं।
शुगर का स्तर
खाना खाने से पहले 80 से 130 के बीच में होना चाहिए
खाना खाने के दो घंटे बाद 180 से कम होना चाहिए
एचबीएवन सी
मधुमेह नहीं है एचबीएवन सी 5.7 से कम
मधुमेह होने के कगार पर एचबीएवन सी 5.7 से 6.4
मधुमेह है 6.4 से अधिक