आगरालीक्स…आगरा आ रही बीएमडब्ल्यू कार यमुना एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे गिरी. एक युवक की मौत, दूसरा घायल….
यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे गिर गई. पुलिस के अनुसार दो व्यक्ति भरत और गौरव अपनी बीएमडल्ब्यसू कार से आगरा की ओर आ रहे थे. सुबह लगभग साढ़े आठ बजे दनकौर क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 11 पर उनकी कार अत्यधिक तेज गति से होने के कारण यमुना एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गइ्र. हादसे में भरत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया. गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों व्यक्ति हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.