Sunday , 5 January 2025
Home आगरा Agra News: BNI will help Agra’s products to get international reputation, BNI Taj Chapter launched…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: BNI will help Agra’s products to get international reputation, BNI Taj Chapter launched…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाने में मदद करेगा बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल). बीएनआई ताज चैप्टर का शुभारंभ. 36 मैम्बरों संग 150 से अधिक व्यापारियों ने लिया भाग. ऐसे बढ़ेगा व्यापार

बीएनआई एक माला पिरोएगा ताजनगरी के विभिन्न व्यापारों को
नए आयामों के साथ अब ताजनगरी के विभिन्न उत्पादों को बीएनआई ताज चैप्टर (बिजनेश नेटवर्क इंटरनेशनल) का साथ मिलेगा। राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के उद्देश्य के साथ आज बीएनआई की पहली गोष्ठी का आयोजन होटल क्रिस्टल सरोवर में किया गया। जिसमें 36 मैम्बरों सहित शहर के 150 से अधिक अग्रणी व्यवसायियों ने (आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा जिले के) भाग लिया। जिसमें रेस्टोरेंट, हैंडीक्रफ्ट, कपड़ा, जूता, ग्लास वर्क, होटल, सर्राफा, फूड आदि व्यवसाय से जुड़े व्यापारी शामिल हैं।

सभी करते हैं एक दूसरे की मदद
बीएनआई के डिस्ट्रिक निदेशक सुनील ने बीएनआई के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बीएनआई एक ऐसा विजनेस नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जो व्यापारियों को एहसास दिलाता है कि वह अकेले नहीं हैं। सभी मैम्बर एक दूसरे को बिना किसी कमीशन के आगे बढ़नें में मदद करते हैं। ताज चैप्टर की अध्यक्ष मैंडी रल्लन व उपाध्यक्ष रमन सेतिया ने बताया कि बीएनआई ग्लोबल बिजनेस प्लेटफार्म है। विश्व के विभिन्न देशों में बीएनआई के 10600 चैप्टर हैं। हर चैप्टर में अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों का ग्रुप है। जिसके 74 देशों में लगभग तीन लाख मैम्बर हैं। ताज चैप्टर के माध्यम से आगरा के व्यवयायी अब तक दो करोड़ का बिजनेस कर चुके हैं।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से रीजनल निदेशक प्रवीन कुमार जैन, तारिका जैन, अध्यक्ष मैंडी रल्लन, उपाध्यक्ष रमन सेतिया, सचिव अनुज खंडेलवाल, धीरज मीरचंदानी, निकिता मगन, मयंक गुप्ता, शिवम चावला, रिक्की, दिवाकर पंजवानी, प्रियंका मलिक, शिखा जैन, यश भगत आदि उपस्थित थे।

ऐसे बढ़ेगा व्यापार
बीएनआई के मैम्बर एक दूसरे के व्यापार को बढ़ाने में सप्लायर और एजेन्ट की तरह काम करेंगे। मैम्बर ही उत्पाद को राष्ट्रीय व अन्तर्रा,ट्रीय स्तर पर खरीदने व बेचने में मदद करेंगे। आवश्यकता पढ़ने पर खुद भी ग्रुप में शामिल लोगों के उत्पाद खरीदेंगे व दूसरों को भी प्रोत्साहित करेंगे। एक ही प्लेटफार्म पर विभिन्न व्यवसाय के जुड़े लोग शामिल होने से व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। बीएनआई कनेक्ट एप्लीकेशन के जरिए वैश्विक स्तर पर व्यापार बढ़ाने के बेहतर मौके मिलेंगे। एक चैप्टर में किसी उत्पाद के एक व्यवसायी ही मैम्बर होगा। ताज चैप्टर के अलावा अन्य चैप्टर जल्दी ही शुरु होंगे।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Mobile number for Medical emergency#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में दुर्घटना में घायलों और मरीजों को...

बिगलीक्स

Obituaries of Agra on 5th January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 5 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

बिगलीक्स

Agra News : TB Preventive Therapy start in Agra#Agra

आगरालीक्स..Agra News: आगरा में जिन लोगों का टीबी का इलाज चल रहा...

बिगलीक्स

Agra News : Schools closed till 8th January in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में घने कोहरे में कक्षा 12 तक...