आगरालीक्स ….आगरा में अब 18 से 59 साल के लोग बैक्सीन की तीसरी यानी बूस्टर प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में वैक्सीन लगना शुरू, पांच केंद्र, चार्ज और प्रक्रिया जानें।
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में कोरोना की प्रिकॉशन यानि बूस्टर डोज लगना शुरू हो गई है। अस्पताल के निदेशक डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि 18 से 59 साल की उम्र के लोग अस्पताल में पंजीकरण करा सकते हैं। 10 पंजीकरण पूरे होते ही तय दिन में कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार की ओर से तय 385 रुपये शुल्क लगेगा। पहले दिन 30 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। इस बीच वे अस्पताल की व्यवस्थाओं से प्रसन्न नजर आए। कहा कि लिस्ट के अनुसार वैक्सीन लगाई जा रही है। ऑडिटोरियम में अलग से इंतजाम किए गए हैं, जिससे कोई परेशानी नही हो रही है। दो मिनट बाद दूसरे व्यक्ति का नम्बर आ रहा है। साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था है। सीटिंग अरेंजमेंट भी बेहतरीन है। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क सहित सभी नियम फॉलो किए जा रहे हैं।
अस्पताल को वैक्सीन का स्टॉल उपलब्ध हो गया है। इसमें से 100-100 वैक्सीन सावित्री देवी पुरुषोत्तम दास कैंसर हॉस्पिटल, जीनोम डायग्नोस्टिक और कमलेश टण्डन हॉस्पिटल को भी दी गई हैं ताकि वहां भी लोगो को वैक्सीन लगाई जा सके। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कोरोना की चौथी लहर के खतरे को देखते हुए बूस्टर डोज जरूरी है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या अस्पताल की हेल्पलाइन पर किए जा सकते हैं।