Five Women, Two children & Auto Driver died in road accident in Patially, UP
आगरालीक्स… आगरा रीजन में दर्दनाक हादसे में पांच महिलाएं, दो बच्चों सहित आठ की मौत, भोले बाबा के सत्संग में जा रहे थे। आटो और सामने से आ रही बुलेरो में हुई जबरदस्त टक्कर।

आगरा रीजन के कासगंज के पटियाली में बहादुर नगर में भाेले बाबा का आश्रम है। मंगलवार को सत्संग में शामिल होने के लिए फर्रुखाबाद के गांव चिलोली आटो से महिलाएं, बच्चों सहित अनुयायी जा रहे थे। सुबह 10 बजे मैनपुरी बदायूं हाईवे पर गांव अशोकपुर के पास आटो और सामने से आ रही बुलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई। चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग आ गए। आटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, आटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में महिलाएं और बच्चों सहित सात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल की हॉस्पिटल में सांस थम गई। एम हर्षिता माथुर, एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद मौके पर पहुंच गए।
की जा रही शिनाख्त
कमलेश और नैना ग्राम चिलौला थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद की हादसे में मौत हुई है, अन्य की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।डी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।