आगरालीक्स… आगरा के एक कॉलेज में फुटबॉल के मैच में भिड़े बीबीए और बीफार्मा के छात्र, एक छात्र के सिर में आई चोट।
आगरा के स्कूल में स्पोटर्स मीट चल रही है। गुरुवार को फुटबॉल का मैच था। मैच के दौरान बीबीए और बीफार्मा के छात्रों में विवाद हो गया। आरोप है कि बीफार्मा के छात्रों ने बाहरी युवकों को बुला लिया।
लात घूसों से पीटा, सिर में चोट
आरोप है कि बीफार्मा के छात्रों ने बाहरी युवकों के साथ बीबीए के दो छात्रों को बुरी तरह से पीटा। इसमें बोदला के रहने वाले बीबीए के छात्र ध्रुव के सिर में चोट आई है, जबकि बीबीए का छात्र फराज घायल है। सिकंदरा के थानाप्रभारी नीरज शर्मा का कहना है कि घायलों का मेडिकल कराया है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।