Agra News: Bride and groom’s car overturned on Agra-Lucknow Expressway, five injured…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दूल्हा—दुल्हन की कार एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर की जाली को तोड़ती हुई पलटी. हादसे के बाद मची चीख पुकार
आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज एक्सीडेंट हो गया. शादी होकर जा रही दूल्हा—दुल्हन की कार माइलस्टोर 23—200 पर पलट गई. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. हादसे में दूल्हा—दुल्हन सहित पांच लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जयपुर के रहने वाले पवन कुमार की बारात कानपुर गई थी. शादी होने के बाद आज सुबह दूल्हा पवन कुमार अपनी दुल्हन पलक को विदा कराकर जयपुर वापस आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे होकर लौट रहे थे. कार जैसे ही फतेहाबाद थाना क्षेत्र के माइलस्टोर 23—200 के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार कार अचानक मध्य डिवाइडर की जाली को तोड़ते हुए पलट गई. हादसे के बाद कार सवार सभी लोगों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर आसपास के लोग और पुलिस पहुंच गई. कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया. हादसे में दूल्हा पवन, दुल्हन पलक, ज्योति, अश्वनी और महेश घायल हुए हैं. एक्सीडेंट का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया गया है.