आगरालीक्स…लो, अब मेहताब बाग के अंदर तक पहुंची कार. नियमों की उड़ी धज्जियां. फोटो वायरल
आगरा में इस समय ताजमहल और उसके आसपास के क्षेत्रों में नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले मामलों की लगातार खबरें आ रही हैं. पिछले दिनों ही ताजमहल पर योगा करने के दो वीडियो सामने आ चुके हैं, अब मेहताब बाग में भी नियम टूटने का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. दरअसल एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति मेहताब बाग के अंदर अपनी कार के साथ खड़ा होकर तस्वीर खिंचा रहा है. सवाल ये उठता है कि मेहताब बाग में इतने प्रतिबंध के बाद भी कार कैसे अंदर तक पहुंची.
वहीं नियमों के मुताबिक मेहताब बाग की पुलिस चौकी बूथ से आगे कोई वाहन नहीं जा सकता है. इस मामले में पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.