Agra News : Bride Father Bag full of cash & jewellery stolen from marriage home in Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा के एक बड़े मैरिज होम से दुल्हन के पिता का कैश और ज्वैलरी से भरा बैग चोरी। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस जांच में जुटी।
आगरा के मूल रूप से रहने वाले प्रमोद गुरुग्राम में रह रहे हैं। उनकी बेटी की शादी थी, शादी के लिए फतेहाबाद रोड स्थित वीजी मैरिज होम बुक किया था। शुक्रवार रात को वीजी मैरिज होम में बेटी की शादी चल रही थी।
दरवाजे पर आने वाली थी बारात, चोरी हो गया बैग
बारात रात आठ बजे दरवाजे पर आने वाली थी, दुल्हन के पिता प्रमोद को दरवाजे पर बुलाया गया, यहां फोटो लिए जा रहे थे, उन्होंने फोटो पास में ही रख दिया। कुछ देर बाद देखा तो बैग गायब था, सीसीटीवी में एक युवक बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिया।
कैश और ज्वैलरी से भरा था बैग
पुलिस पूछताछ में दुल्हन के पिता प्रमोद ने बताया कि बैग में आठ लाख रुपये और ज्वैलरी थी, पुलिस सीसीटीवी के फुटेज से चोर की तलाश में जुटी हुई है।