lआगरालीक्स ….आगरा में राजौरी आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता की मां को उच्च शिक्षा मंत्री और विधायक द्वारा चेक देते समय फोटो खिंचाने का मुददा सोशल मीडिया पर छाया, कहा शर्मनाक।
l
आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता जम्मू में राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में बुधवार को शहीद हो गए थे। शुक्रवार को पार्थिक शरीर घर पर पहुंचा। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और विधायक डॉ. जीएस धर्मेश 25 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद का चेक देने के लिए उनके घर पहुंचे।
मेरे बेटू को वापस बुला दो दो प्रदर्शनी मत लगाओ
जब उच्च शिक्षा मंत्री और विधायक ने बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता की मां को चेक दिया तो उनकी मां ने कहा कि मेरे बेटू को वापस बुला दो, प्रदर्शनी मत लगाओ। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। इसके बाद सोशल मीडिया पर मुददा छा गया। किसी ने इसे शर्मनाक बताया तो किसी ने कहा कि फोटोबाजी कराने के लिए नहीं जाना चाहिए। ये शर्मनाक है।