Agra News : Bride refuse to marry after groom demand for Rs 30 Lakh in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला डाली, दूल्हा कार मिलने के बाद 30 लाख की मांग करने लगा। दुल्हन ने लौटाई बारात। ( Agra News : Bride refuse to marry after groom demand for Rs 30 Lakh in Agra #Agra )
आगरा के पांडव विहार के रहने वाले दरोगा पप्पू सिंह की बेटी स्वाति की बुधवार को बुलंदशहर के गांव बोहिच के रहने वाले सिपाही रवि कुमार से थी। शादी समारोह खंदौली के नंदलालपुर स्थित मैरिज होम में चल रहा था। बारात चढ़ने के बाद वरमाला डाली गई।
30 लाख दहेज की मांग पर दुल्हन ने शादी से किया इन्कार
दरोगा पप्पू सिंह का आरोप है कि उन्होंने सिपाही रवि कुमार को शादी में 18 लाख रुपये खर्च करने के साथ ही एक कार भी दी लेकिन वरमाला होने के बाद वह 30 लाख रुपये की मांग करने लगा। इसे लेकर हंगामा हो गया , मामला बढ़ने पर दुल्हन ने शादी करने से इन्कार कर दिया। पुलिस पहुंच गई, इस मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
डेढ़ साल पहले हुई थी मुलाकात
दरोगा पप्पू सिंह का कहना है कि डेढ़ साल पहले वे जब थाना छत्ता में तैनात थे तब उनकी मुलाकात सिपाही रवि कुमार से हुई थी, एक साल पहले रवि कुमार से अपनी बेटी स्वाति के रिश्ते की बात कराई, रिश्ते के लिए तैयार होने पर गोद भराई करा दी। शादी से पहले रवि कुमार ज्यादा दहेज देने की मांग करने लगा।