Agra News : Doctor died due to over doe of anesthesia in hotel in Agra #Agra
आगरालीक्स. Agra News . आगरा के होटल में ठहरे डॉक्टर ने पत्नी को वीडियो कॉल की, 2 मिनट का मेहमान बताया, एनेस्थीसिया की ओवर डोज लेने से मौत। सुसाइड नोट मिला। ( Agra News : Doctor died due to over doe of anesthesia in hotel in Agra #Agra )
भरतपुर के रहने वाले डॉ. राजकुमार चौधरी ने रिटायर होने के बाद भरतपुर में ही एआर हॉस्पिटल खोला था। परिवार में पत्नी और बेटी हैं। कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए डॉ. राजकुमार चौधरी घर से निकले थे, आगरा आकर उन्होंने होटल गंगारतन में कमरा लिया।
कमरा नंबर 309 में ठहरे, पत्नी को वीडियो कॉल की
डॉ. राजकुमार चौधरी होटल गंगारतन के कमरा नंबर 309 में ठहरे थे। शाम 6.30 बजे उन्होंने पत्नी को वीडियो कॉल की, कहा कि मैं दो मिनट का मेहमान हूं। उन्होंने डॉ. राजकुमार चौधरी की तलाश शुरू कर दी। लॉकेशन के आधार पर तलाश की।
होटलों में किया फोन, कमरे में पहुंचा कर्मचारी हो चुकी थी मौत
डॉ. राजकुमार चौधरी की पत्नी ने होटलों में तलाश शुरू की। उन्होंने होटलों में फोन किया अपने पति का नाम और हुलिया बताया । होटल गंगारतन में फोन करने पर पता चला कि डॉ. राजकुमार चौधरी उसी में ठहरे हैं उन्होंने होटल स्टाफ को उनके कमरे में जाने के लिए कहा, कर्मचारी होटल में पहुंचा, होश उड़ गए, पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस डॉ. राजकुमार चौधरी को शांमि मांगलिक हॉस्पिटल ले गई लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
एनेस्थीसिया की ओवर डोज ली, सुसाइड नोट मिला
पुलिस जांच में सामने आया है कि डॉ. राजकुमार चौधरी ने ड्रिप लगाकर एनेस्थीसिया की ओवर डोज ले ली, इससे उनकी मौत हो गई। सुसाइड नोट भी मिला है इसमें उन्होंने किसी को भी जिम्मेदारी नहीं ठहराया है। सुसाइट नोट में पत्नी और बेटी के लिए कहा है कि कोई समस्या आए तो मित्रों से मदद लेना, इसमें अपने मित्रों के भी नाम लिखे हैं जिन्हें विश्वासपात्र बताते हुए मदद के लिए लिखा है।