Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News : Budhwa, Bada Mangal Today, rituals will be held at Hanuman temples including Lagde Ki Chowki, St. John’s Hanuman Temple #agra
आगरालीक्स …आज बुढ़वा मंगल है, लगड़े की चौकी, सेंट जोंस सहित हनुमान मंदिरों पर आज अनुष्ठान होंगे। क्या है बुढ़वा मंगल क्या है पौराणिक मान्यता जानें।
ज्येष्ठ महीने के पहले मंगलवार को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल कहा जाता है। इस दिन हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की पूजा की जाती है। आगरा में लगड़े की चौकी हनुमान मंदिर, सेंट जोंस कॉलेज हनुमान मंदिर, महर्षिपुरम हाईवे स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सहित शहर के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही अनुष्ठान किए जाएंगे और बड़े, बुढ़वा मंगल पर पूजा अर्चना की जाएगी।
आज ही के दिए प्रभु श्री राम से मिले थे हनुमान जी
पौराणिक मान्यता है कि जब सीता मैया को रावण हरण कर ले गया तो प्रभु श्रीराम भाई लक्ष्मण के साथ जंगल में भटक रहे थे। ज्येष्ठ के पहले मंगल को ही प्रभु श्रीराम की मुलाकात हनुमान जी से हुई थी। इसके बाद से उनकी परेशानियां कम होती गईं और हनुमान जी ने सीता मैया का पता लगा लिया था। इसके बाद से ज्येष्ठ के पहले मंगल को बुढ़वा मंगल कहा जाने लगा और अनुष्ठान किए जाते हैं।