आगरालीक्स…जगदीशपुरा जमीन कांड में बिल्डर पिता—पुत्र ने वकील के माध्यम से कोर्ट में पेश किया समर्पण का प्रार्थना पत्र. 25—25 हजार का इनाम है बिल्डर पिता—पुत्र पर
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का चर्चित जमीन कांड में आरोपी बिल्डर पिता—पुत्र के खिलाफ पुलिस को कुर्की पूर्व कार्रवाई का आदेश नहीं मिल सकता है. पुलिस के प्रार्थना पत्र पर बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई थी. आज गुरुवार को बिल्डर कमल चौधरी और बेटा धीरू चौधरी द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में समर्पण प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है. न्यायालय द्वारा समर्पण प्रार्थना पत्र पर शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी.
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला में बैनारा फैक्टरी के पास करोड़ों की जमीन पर कब्जे के प्रकरण में 22 दिन से बिल्डर कमल चौधरी और बेटा धीरू चौधरी गिरफ्त से दूर हैं. इस मामले में तत्कालीन एसओ जितेंद्र कुमार सहित तीन को जेल भेजा गया है. बिल्डर पिता पुत्र की गिरफ्तारी नहीं होने से कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि आज बिल्डर पिता पुत्र द्वारा अपने अधिवक्त के माध्यम से न्यायालय में समर्पण का प्रार्थना पत्र पेश किया गया है. इससे पहले आरोपी पिता पुत्र पर इनामी राशि 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की गई है.