Agra news: Bullion market gradually brightens up for the festive season, attractive rakhis for Raksha Bandhan, gold and silver prices also fall
आगरालीक्स… रक्षाबंधन समेत अन्य त्योहार नजदीक आने से सर्राफा बाजार में धीरे-धीरे रौनक आ रही है। सोने-चांदी की कीमतों में भी मामूली गिरावट। राखियां भी लुभा रही ग्राहकों को…
सोने-चांदी के आज यह रहे भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में अब मामूली गिरावट आने लगी है। सोना 59,010 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) हो गया। इसके साथ ही चांदी भी लुढ़ककर 70,217 रुपये प्रति किलो हो गई।
नये और आकर्षक डिजायन में राखियां बाजार में आईं
बाजार में त्योहारी सीजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। ज्वैलर्स एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष एवं कक्कड़ ज्वैलर्स के संचालक मधुकर कक्कड़ ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए शोरूम में नये डिजायन की राखियां आई हुई हैं। ग्राहकों के लिए हर तरह की राखी उपलब्ध है। राखी पांच हजार रुपये से 15 हजार रुपये तक की मौजूद हैं, जो भाइयों के लिए बेहतर उपहार साबित हो रही हैं।
खरीदारी का है बेहतर समय
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा। खरीदारी का यह अच्छा समय कहा जा सकता है। अभी दोनों कीमती धातुओं में गिरावट है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में इस वर्ष जबरदस्त कारोबार की उम्मीद है।
गहनों की नई रेंज भी बाजार में उपलब्ध
सराफा संस्थानों में पारंपरिक व नए गहनों के कलेक्शन के साथ ही लाइटवेट गहनों की रेंज है। उपभोक्ताओं द्वारा इसे काफी पसंद किया जाएगा।