Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News : Businessman 26 year old son founbd dead on railway track in Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कारोबारी के बेटे की मौत, 26 साल के बेटे का शव बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन पर मिला। ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत। ( Agra News : Businessman 26 year old son founbd dead on railway track in Agra )
आगरा के रामनगर, जगदीशपुरा के रहने वाले दिलीप कुमार विमल का जूते का कारोबार है, उनका बेटा सौरभ शनिवार शाम छह बजे घर से गया था करीब तीन घंटे तक वापस ना आने पर रात नौ बजे सौरभ की बड़ी बहन ने उसे फोन किया तो उसने कहा कि वह अभी आ रहा है।
रात 1.30 बजे पुलिस ने रिसीव किया फोन
रात नौ बजे के बाद भी सौरभ के न आने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद था। इसके बाद परिचित और उसके दोस्तों से पता किया लेकिन सौरभ का पता नहीं चला। परिजन सौरभ की तलाश कर रहे थे रात 1.30 बजे फोन आन हो गया और पुलिस ने फोन रिसीव किया परिजनों को एसएन इमरजेंसी बुलाया। हरीपर्वत प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि बिल्लोचपुरा रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से सौरभ की मौत हो गई, सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और पूछताछ की जा रही है।