Agra News : Businessman murder in Agra#Agra
आगरालीक्स…. आगरा में कारोबारी की हत्या। कमरे में मिला कारोबारी का खून से लथपथ शव। ( Agra News : Businessman murder in Agra)
मूल रूप से फिरोजाबाद के रहने वाले संजीव गुप्ता की सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया में जूते के सोल की फैक्ट्री थी। वे रात में फैक्ट्री में ही रुक जाते थे, संजीव गुप्ता रविवार को फैक्ट्री में ही रुक गए। फैक्ट्री में बने अपने कार्यालय में ही रात में सो गए, प्रथम तल पर एक कारीगर सो रहा था।
गला रेत का हत्या, खून से लथपथ मिला शव ( agra Latest news )
सुबह कारीगर प्रथम तल से नीचे आया, नीचे फैक्ट्री के आफिस में संजीव गुप्ता का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। शोर मचाने पर आस पास की फैक्ट्री से लोग आ गए। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस जांच में जुटी
कारोबारी की हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंच गई, आस पास की फैक्ट्री के संचालक और कर्मचारी भी आ गए। फैक्ट्री के साथ ही बाहर भी खून मिला है, हत्या के समय कारोबारी ने संघर्ष भी किया, इसके चलते कई जगह खून मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।